जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले भर के 35 गैस एजेंसी कर रहे हैं गैस की होम डिलीवरी
लोग घरों से बाहर न निकलें, लॉक डाउन का करें अनुपालन: उपायुक्त
मीडिया हाउस 22ता.मेदिनीनगर (पलामू)- जिले में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से लॉक डाउन लागू है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन के दौरान लोगों को हर ज़रूरत के सामान एवं रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है। Covid19 के संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त के निर्देश पर जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है कि लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जा सके।
इसके तहत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के निर्देश पर कंप्लीट लॉक डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जिले में होम डिलीवरी करने वाले गैस एजेंसी की सूची प्रकाशित की गई थी। सूची में जिले भर के 35 गैस एजेंसी को निम्नांकित किया गया है। इसी क्रम में कंप्लीट लॉक डाउन में अब तक जिले में 1 लाख 39 हज़ार 903 गैस सिलेंडरों का होम डिलीवरी किया जा चुका है।
अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें लोग: उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में लॉक डाउन लागू है। लॉक डाउन को प्रभावशील बनाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करवाई जा रही है। बेवजह बाहर निकलने से बचें।