मीडिया हाउस 22ता.सोनभद्र-अघोर सेवा सदन स्थित राजू मिश्रा के क्रेशर प्लांट पर रात्रि में खडी ट्रक (मैगजीन वाहन) के ऊपर सोने चढ़ा खलासी के अचानक 11 हजार की लाइन की चपेट में आने से मौके पर हुई मौत।
ड्राईवर मो.रईस ने कहा कि नागपुर से अल्ट्राटेक कम्पनी डाला में विस्फोटक लेकर आया था। कम्पनी के लोगों द्वारा कहा गया कि तीन दिन बाद गाड़ी खाली होगा, अभी आप अभी रूक जाये। पार्किंग में गार्ड ने गाड़ी रुकने नहीं दिया,
रूकने की व्यवस्था न होने के कारण अपने साथी से बात कर प्लान्ट पर आकर गाड़ी खड़ी कर दिये थें। खाना खाने के बाद खलासी रवि कुमार उम्र 24 वर्ष पिता सुरेश, निवासी सुल्तानपुर गाड़ी के ऊपर चढ़कर सोने गया तभी अचानक तार में सट जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तत्काल आसपास के लोगों ने आकर सहायता की, 108 नंम्बर एम्बुलेन्सए पुलिस को फोन किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई व जांच में जुट गई थी।