मीडिया हाउस 25 अप्रैल बोकारो/जरीडीह:- कार्यपालक दंडाधिकारी सह- प्रभारी पदाधिकारी जिला नजारत शाखा, बोकारो प्रभाष कुमार दत्ता जरीडीह प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा किया। लॉक डाउन के दौरान जारीडीह प्रखंड में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही प्रकार से कराने की पहल कराने हेतु कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा उत्तरी तांतरी, दक्षिण तांतरी, जेना , बांधडीह, बहादुरपुर आदि पंचायतों का दौरा किया गया। विभिन्न पंचायतों के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री दीदी किचन में साफ सफाई के साथ गुणवत्तापूर्ण भोजन, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है, जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है इसका भी जायजा लिया गया। श्री दत्ता ने बाजार, हाटों, राशन दुकान, दवा दुकान आदि स्थलों का भ्रमण कर वहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही तरीके से कर रहे हैं तथा लॉक डाउन के इस दौर में ग्रामीण जनता बेवजह सड़कों पर नहीं घूम रही है। उन्होंने आम लोग से अपील की वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे तथा अन्य आवश्यक रूपों से घरों से बाहर ना निकले। सभी लोग मास्क/ गमछा/ रुमाल/ दुपट्टा आदि से अपना मुंह ढंके रहें।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================