मीडिया हाउस 27 अप्रैल बोकारो- वैश्विक महामारी के प्रकोप से पूरा विश्व कराह रहा है।महामारी से बचाव के साथ साथ भारत जैसे विशाल देश मे लॉक डाउन कर अपने नागरिकों को बचाया गया ।इस लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग भी घरों मैं रहने के लिये विवश है।इन सभी के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन हो गई है। महामारी से बचाव के जहाँ घरों में रहना आवश्यक, वही दो वक्त की रोटी भी जरूरी।तो ऐसे लोगो के लिए बोकारो के समाजसेवी बिनोद कुमार व उंनके कार्यकर्ता जरूरत मंद लोगो के बीच पहुँच रहे है ओर उन्हें राशन उपलब्ध करा रहे है। उन्हें आश्वस्त करा रहे कि परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यथासंभव मदद की जाएगी। लोगो को जागरूक किया जा रहा कि अनावश्यक कोई बाहर न निकले,रोज रोज बाजार न जायें, घरों में खुद मास्क बनाकर पहनें ओर सरकारी निर्देश का पालन करें।कोई भी भूखा नहीं सोए यह प्रशासन के साथ साथ हमारी भी ज़िमेदारी,जिसके लिए हम सभी प्रयासरत।इस कार्य में अमर स्वर्णकार,सदाम आचार्य,जीतन,काली दे,सुरेंद्र सिंह,सागर दे,दीपू मंडल,अमित कुमार ,शेरा पासवान आदि से स्वर्णकार मोहल्ला ,चास थाना पीछे ,वार्ड 6 बाउरी टोला, वार्ड 35 गुरुद्वारा रोड,वार्ड 18 शिवपुरी कॉलोनी में राशन सामग्री का वितरण किया गया।
