मीडिया हाउस 27 अप्रैल बोकारो:- मिथिला सांस्कृतिक परिषद, बोकारो ने प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में ₹21000 की राशि चेक के माध्यम से दान में दिए। उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा को मिथिला सांस्कृतिक परिषद के महासचिव राजेंद्र कुमार द्वारा चेक के माध्यम से राशि सौंपी गई। मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यकारी सदस्य श्री सुनील मोहन ठाकुर ने बताया कि संस्था की ओर से कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार मानव सेवा भाव से कार्य किए जा रहे हैं पूरे बोकारो जिला में जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन की पहल पर मुफ्त में भोजन कराने की भी पहल लगातार की जा रही है।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================
