मीडिया हाउस 28 अप्रैल बोकारो:- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बोकारो जिला के सभी मुखिया से कहा है कि बोकारो जिला को कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त कराने में जिले के सभी मुखिया गण की अहम भूमिका है। ग्राम तथा पंचायतों में जितनी भी गतिविधियां कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है उसमें मुखिया गण का काफी सहयोग जिला प्रशासन को मिल रहा है। बोकारो जिला लगभग पूरी तरह से कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने की दिशा में अग्रसर है। सभी मुखिया गण के ऊपर एक बड़ी जिम्मेवारी आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की ओर से दी जाएगी ताकि जिले को पूरी तरह से कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन खत्म होने के बाद जिले में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापस लौटेंगे अतः आप सभी मुखिया गण इस दौरान सचेत होकर हर आने-जाने वाले व्यक्ति की रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने में पहल करेंगे। आप सभी मुखिया जिले में कोविड-19 के खिलाफ एक सच्चे सिपाही के रूप में खड़े हैं उपायुक्त ने अपील किया है कि जो भी व्यक्ति आपके क्षेत्र में बाहर से प्रवेश करता है उसकी सूचना अवश्य जिला प्रशासन को देने का पहल करें ताकि उक्त व्यक्ति पर जिला प्रशासन की ओर से पैनी नजर रखी जा सके। जो भी व्यक्ति बाहर से गांव या पंचायत में प्रवेश करता है उन सभी की सूचना मुखिया गण जिला नियंत्रण कक्ष को तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अवश्य बताएं।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================