मीडिया हाउस 28 अप्रैल बोकारो – अगर आप स्वस्थ्य हैं और जरूरतमंदों की सेवा करना चाहते हैं तो ब्लड बैंक आयें और रक्तदान करें । दरअसल, बोकारो केे सभी ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड की उपलब्धता में कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक तरफ जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों को जरूरत के हिसाब से ब्लड उपलब्घ नहीं हो पा रहा है, इस वजह से अस्पतालों से आ रही डिमाण्ड को शतप्रतिशत पूरा करने में बहुत परेशानी हो रही है । रक्त की इस कमी को पूरा करने के लिए ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा ने स्वैच्छिक रक्तदाताओं से अपील की है कि वे जरूरतमंदों के लिए आगे आयें ।
खासतौर पर ब्लड मैन ने युवा वर्ग से आग्रह किया है कि वे न सिर्फ खुद ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करें, बल्कि अपने परिचितों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें। लोगों की जान बचाने के लिए इस आपदा और महामारी के चलते आप सभी शहर वासी अपना अपना योगदान जरूर दें और बढ़ चढ़कर रक्त दान करें जिससे लोगों के जीवन को बचाया जा सके क्योंकि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है। श्री सलुजा ने समस्त शहरवासियों से खुद भी स्वस्थ रहने और अन्य लोगों के भी स्वस्थ रहने की अपील करते हुए उनसे कहा कि हर कोइ रक्तदान करने के लिए आगे आकर दूसरों को जीवन देने में अपना योगदान जरूर दें। क्योंकि किसी का जीवन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना आपका इसलिए इस संकट की घड़ी में सभी लोग बढ़-चढ़कर लोगों का जीवन बचाने के लिए आगे आएं । इस महामारी के समय रक्तदान कर देश सेवा में अपना योगदान दें। जिस तरीके से शहरवासी लगातार भोजन, पानी अन्य आवश्यक वस्तुओं को लेकर इस महामारी से लड़ने के लिए आगे आते दिखाई दे रहे हैं उसी तरीके से रक्तदान कर केे भी लोगों के काम आए तो यह सबसे बड़ा महादान होगा। इसलिए सभी लोग इस मुहिम का हिस्सा बनें और बढ़ चढ़कर रक्तदान करें।
नहीं होती प्रतिरोधक क्षमता कम
—————————————-
ब्लड मैन हरबंस सिंह सलुजा का कहना है कि कुछ लोगों को भय है कि इस माहौल में रक्तदान करने से प्रतिरोधक क्षमता पर असर पड़ सकता है। जबकि सच्चाई यह है कि ऐसा नहीं है। रक्तदान करने से किसी तरह की समस्या नहीं होती है। रक्तदाता बिना भय के रक्तदान कर सकते हैं।