●पटरी पर लौटी ग्रामीण अर्थव्यवस्था, लहलहाने लगे किसानों के खेत
================================
●लॉक डाउन में एक सफल कहानी
================================
●नावाडीह के धमनी पंचायत के किसान संतोष कुमार महतो ने 4 एकड़ में लगाई सब्जी
================================
मीडिया हाउस 28 अप्रैल बोकारो :- लॉक डाउन के दौरान जहां शहरों के लोग अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए अपने परिवार के साथ जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन कर रहे हैं तो वही दूसरी ओर बोकारो जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बेहतर तरीके से खेती की जा रही है।
●ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को उठाये गए कदम को सार्थक कर रहे बोकारो के किसान 20 अप्रैल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने हेतु लॉक डाउन से कुछ क्षेत्रों में सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ कार्य करने की छूट दी गई। लॉक डाउन के कारण प्राकृतिक वातावरण भी कृषकों के लिए काफी बेहतर हो गया है खासतौर पर सब्जी की पैदावार इन दिनों बोकारो जिला में ग्रामीण क्षेत्रों में काफी अच्छे से की जा रही है।
●सामाजिक दूरी का पालन कर खेती की उपज कर रहे किसान
जिला सहकारिता पदाधिकारी रकेश कुमार सिंह ने उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया जहां उन्होंने देखा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बेहतर तरीके से खेती कर रहे हैं।
●नावाडीह प्रखंड के धमनी पंचायत के किसान का फसल देख प्रसन्न हुए जिला के टीम इसी क्रम में सहकारिता पदाधिकारी नावाडीह प्रखंड के धमनी पंचायत पहुंचे जहां किसान श्री संतोष कुमार महतो द्वारा 4 एकड़ में बेहतर तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सब्जी की खेती लगाई गई। फसल से किसानों के खेत लहलहा रहे थे। सहकारिता पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अंचल अधिकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से मिले तथा उनकी वर्तमान खेती का जायजा भी लिया। इसी बीच ग्रामीणों को सभी प्रकार की सब्जी का पैदावार कर बाजारों में उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया गया तथा लॉक डाउन में सामाजिक दूरी बनाए रखने तथा सभी को मास्क/ गमछा/ दुपट्टा/ रुमाल इत्यादि से मुंह ढंके रखने को भी कहा गया।