बीकेगुप्ता मीडिया हाउस 29ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लाॅक डाउन के दौरान घर बैठे निःशुल्क परामर्श उपचार की व्यवस्था की गयी है। जिले के नागरिक जिले स्तर पर स्थापित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित जिला स्तरीय चिकित्सा सेवा कन्ट्रोल रूम के अलावा जिला संयुक्त चिकित्सालय के डाॅक्टरों व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के विशेषज्ञ डाॅक्टरों से सीधा बात करके चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। जनता घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श हेतु सुबह 08.00 बजे से अपरान्ह 02.00 बजे तक टेलीमेडिसीन के नम्बरों पर सम्पर्क करके लाभ ले सकती है।
जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 उपाध्याय ने टेली मेडिसीन के नम्बरों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला कन्ट्रोल रूम मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुमन जायसवाल के 9451571534, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सुबेदार प्रसाद-9450847282, चिकित्साधिकारी डाॅ0 गुरू प्रसाद-9044440006, जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के जनरल फिजिशियन डाॅ0 गणेश प्रसाद-9415632461, ईएनटी सर्जन डाॅ0 ए0पी0 वर्मा-8765514814, चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ0 एस0के0 मंजूल-8004940893, सर्जन डाॅ0 सर्वेश कुमार-9412170377, नेत्र सर्जन डाॅ0 बी0के0 श्रीवास्तव-8081349743, फिजिशियन डाॅ0 मंसूर अहमद-9794401265, बाल रोग विशेषज्ञ डाॅ0 प्रशान्त शुक्ला-9452802380, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ0 आर0के0 यादव-9415834502, सामुदायिक स्वास्थ्य घोरावल के अधीक्षक डाॅ0 मुन्ना प्रसाद-8707881744, प्रभारी चिकित्साधिकारी राबर्ट्सगंज डाॅ0 रामकुवर-9794857661, प्रभारी चिकित्साधिकारी चतरा डाॅ0 रोहित सिंह- 7523980057, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगवां डाॅ0 दिनेश सिंह-9754930448, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोपन डाॅ0 आर0एन0 सिंह-9918337755, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी डाॅ0 मनोज एक्का-9793140804, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य म्योरपुर डाॅ0 फिरोज आबेदीन-7393075123 व अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी डाॅ0 गिरधारी लाल-7310479705 आम जनता के टेली मेडिसिन की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगें। टेलीमेडिसीन के माध्यम से मरीज घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। टेलीमेडिसीन की सुविधा रोजाना नागरिकों को डाॅक्टरों से उनके मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लाॅक डाउन व्यवस्था के तहत टेलीमेडिसीन की व्यवस्था शुरू की गयी है, जिसमें तरह-तरह की बीमारियों के लिए सम्बन्धित स्पेशलिस्ट डाॅक्टरों से घर बैठे परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी टेलीमेडिसीन की व्यवस्था में कहीं भी कोई दिक्कत हों तो स्वास्थ्य विभाग के जिला कन्ट्रोल रूम जो 24 घंटे अनवरत क्रियाशील है, के मो0 नं0- 9044883492 व 9044853492 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
