●कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बीएसएल प्रबंधन द्वारा प्रतिदिन टाउनशिप क्षेत्रों को किया जा रहा है सेनीटाइज
■मीडिया हाउस 29 अप्रैल बोकारो:- कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बोकारो स्टील सिटी के टाउनशिप क्षेत्रों में सेल कर्मियों के परिवार के साथ साथ आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर बीएसएल प्रबंधन द्वारा बीएसएल टाउनशिप क्षेत्र के सभी सेक्टरों में नगर प्रशासन के साथ साथ बीएसएल अग्निशमन विभाग की टीम भी टाउन शिप क्षेत्र में नियमित रूप सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। बोकारो स्टील प्लांट के संचार प्रमुख पदाधिकारी मणिकांत धान ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन द्वारा बीएसएल के टाउनशिप क्षेत्रों के साथ-साथ प्लांट में भी तीन चरणों में सैनिटाइजेशन का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है। पहले चरण में सभी सार्वजनिक कार्यालयों में हैंडपंप मशीन द्वारा लाईजोल कैमिकल के माध्यम से पूरे कार्यालय की साफ-सफाई की जाती है। दूसरे चरण में सभी कैम्प्स प्लांट, सार्वजनिक कार्यालय, आवास आदि क्षेत्रों में फायरबिग्रेड तथा टैंकर गाड़ी के माध्यम से सोडियम हाइड्रोक्साइड कोलोरिन दवा का छिड़काव किया जाता है। तीसरे तथा अंतिम चरण में प्रतिदिन प्रबंधन द्वारा बीएसएल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।