●क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मियों के लिए मददगार है थर्मल गन -उपायुक्त
================================
मीडिया हाउस 30 अप्रैल बोकारो :- इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ग्रुप द्वारा आज उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार को 120 थर्मल गन प्रदान किया गया ताकि क्षेत्र में स्क्रीनिंग कार्य तेजी से किया जा सके। इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ग्रुप के श्री संजय सिन्हा तथा सुमित वर्मन द्वारा ये थर्मल गन उपायुक्त बोकारो को गोपनीय कार्यालय में दिया गया। उपायुक्त ने इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ग्रुप का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से जिला वासियों को बचाव हेतु यह थर्मल गन काफी उपयोगी है खासतौर पर उन फील्ड कर्मियों के लिए जो दिन रात कोविड-19 से संक्रमित लोगों की पहचान करने हेतु क्षेत्र भ्रमण कर घर घर में जाकर हर व्यक्ति की स्वास्थ संबंधित जानकारियां जुटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस थर्मल गन के आ जाने से एएनएम तथा सहिया जैसे फील्ड कर्मियों को सुविधा हो सके। इससे संदिग्ध लोगों की जांच एवं पहचान करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने बताया कि इन थर्मल गानों के आ जाने से जिला के सीमाओं पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रोस्टील के वेदांता ग्रुप से वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान बोकारो जिला प्रशासन को लगातार सहयोग मिलता रहा है तथा आने वाले दिनों में भी इनका सहयोग जिला प्रशासन को मिलता रहेगा इसके लिए पूरा इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ग्रुप प्रबंधन को साधुवाद।
●जिला प्रशासन को मिले 9 फागिंग गन , अब शहर में व्यापक रूप से होगी फॉगिंग- बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन द्वारा चार फागिंग गन उपलब्ध कराया गया है जबकि जिला आपदा प्रबंधन से पांच फागिंग गन क्रय किया गया। मौके पर उपायुक्त ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले को सैनिटाइजेशन करने का कार्य लगातार किया जा रहा है ऐसे में 9 फागिंग गन के आ जाने से इस कार्य में और तेजी आएगी।