मीडिया हाउस 30 अप्रैल बोकारो – विश्व में फैली कोरोना महामारी को लेकर पुरा देश संकट से जुझ रहा है वही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान भी खोती जा रही है। बच्चों के चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने के लिए उनके द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया और बच्चों के बीच फल का वितरण कर उनके मुस्कान पर एक हल्की खिल- खिलाहट लाने का एक कोशिश की है। विकास फोरम के अधयक्ष अनिल सिंह ने कहा की ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो, भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी मगर लौटा दो मुझे यह बचपन की कहानी इन बच्चों को देखकर जो कड़ी धूप में एक टाइम भोजन के लिए 2 घंटे लाइन में लगे रहते हैं लगता है अपना सब कुछ लुटा कर इनकी चेहरे पर मुस्कान एक छोटी सी प्रयास हमारे तरफ से है आप भी कोशिश करें अपने-अपने क्षेत्रों में यह मासूम बचपन हमेशा इनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहे यह प्रयास करें।
