मीडिया हाउस 02 मई बोकारो:- कोटा, राजस्थान से आ रहे बच्चों को रिसीव करने कोई भी अभिभावक नही जा सकेंगे रेलवे स्टेशन। उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि बच्चों को उनके घर तक पहुंचाने का कार्य जिला प्रशासन स्वयं करेगा। यदि कोई भी अभिभावक रेलवे स्टेशन पहुंचता है तो उनके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सभी अभिभावकों से अपील किया है कि चिंता नही करें स्वयं जिला प्रशासन बच्चों की अगुवाई के लिए खड़ा है। बच्चों को कोई भी परेशानी नही होगी।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================
