मीडिया हाउस 2ता.सोनभद्र-जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही जिले में लागू लाॅकडाउन का पालन कराना है। नागरिक धारा-144 की स्थिति में अनावश्यक रूप से बाहर भीड़ न लगाये और ना ही बाहर निकले। नागरिक घर में रहें, सामाजिक दूरी बनाकर रहें। स्वयं के साथ परिवार को सुरक्षित रखते हुए जिले, प्रदेश व देश को सुरक्षित करने में मदद करें। यानी लाॅक डाउन के दौरान खुद लाॅकडाउन का पालन करें और दूसरो को भी पालन के लिए प्रेरित करें।
उक्त बाते जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने शनिवार को राबर्ट्सगंज शहर में पुलिस फ्लैग मार्च के दौरान कहीं। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह स्वयं शरीर सुरक्षा यंत्र पहनकर फ्लैग मार्च बढ़ौली चैराहे से शुरू किया। बढ़ौली चैराहा से फ्लैग मार्च करते हुए मुख्य बाजार का चैराहा, पन्नूगंज रोड, महिला थाना, सिविल लाइन कचहरी रोड होते हुए बढ़ौली चैराहा पहुंचें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को तपती धूप की दोपहरी में फ्लैग मार्च की अगुवाई करते हुए देख यानी वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे शहर का चक्रमण करते हुए देख नागरिक अपने घरों से देख रहे थे और जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लाउडस्पीकर के माध्यम से कोराना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए घरों में रहने और सामाजिक दूरी बनाने की अपील कर रहे थे। इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, यातायात निरीक्षक, कोतवाल राबर्ट्सगंज, सब इन्स्पेक्टरगण, पुलिस जाॅबाज पुलिसगण मौजूद रहें।
