मीडिया हाउस 02 मई बोकारो :- वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के महिला हितग्राहियों के खातों में माह मई, 2020 के 500/- रुपए की राशि का अंतरण होना है। कोविड-19 महामारी को देखते हुए सामाजिक दूरी बनाते हुए दिनांक 04.05.2020 से 11.05.2020 के मध्य बोकारो जिले के महिला हितग्रहियों को भुगतान होना है। इसका लाभ निम्न प्रकार लिया जा सकता है :-
*1. सभी बैंकों के नकद काउंटर से*
*2. एटीएम से*
*3. बैंक मित्र के BC point से*
*4. CSC केंद्र से*
*5. पोस्ट ऑफिस से*
*6 इंटरनेट बैंकिंग से*
*7. डिजिटल बैंकिंग या मोबाईल बैंकिंग से*।
सुचारु रूप से भुगतान करने हेतु निम्न खातों के प्रकार एवं भुगतान की तिथि निश्चित की गई है।
●महिला पीएमजेडीवाई खाता धारकों की अंतिम संख्या व खाते से निकासी की तारीख*
👉 0 से 1 – 04.05.2020
👉 2 से 3 – 05.05.2020
👉 4 से 5 – 06.05.2020
👉 6 से 7 – 08.05.2020
👉 8 से 9 – 11.05.2020
दिनांक 11.05.2020 के पश्चात लाभुक अपनी शाखा,BC point, या, ATM से किसी भी दिन सुविधानुसार राशि प्राप्त कर सकते हैं। बैंक में आपका पैसा सुरक्षित है।
●बैंकों एवं BC केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ ना लगायें- एलडीएम, बोकारो दिनेश्वर राणा ने सभी खाताधारियों से अनुरोध किया है कि पैसे की निकासी हेतु बैंकों, BC केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ ना लगायें तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करें, मास्क का प्रयोग अवश्य करें I यदि बहुत जरुरत हों तभी बैंक या BC केन्द्रों में जाकर पैसे की निकासी करें I स्वयं बचें एवं अपने परिवार तथा समाज को कोरोना वायरस से बचाएं I अफ़वाहों पर ध्यान न दें। घबराएं नहीं। सभी खाताधारी का पैसा बिल्कुल सुरक्षित है। सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर ही निकासी करें। अन्यथा भीड़ का जमावड़ा न लगायें।