■कोटा राजस्थान से बोकारो पहुंचे छात्र-छात्राओं का BISSS 11 D में उपायुक्त, बोकारो ने किया सम्मानित। कहा घर पर मन लगाकर पढ़ें
■■■■■■■■■■■■■■
बोकारो: वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 तक विस्तारित की गई है। भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार के संयुक्त प्रयास से कोटा राजस्थान में अध्ययनरत बोकारो जिले के 184 छात्र-छात्राओं तथा 5 अभिभावक विशेष ट्रेन से बोकारो पहुंच गए हैं।
■धनबाद से बोकारो आने के समय हुई मेडिकल स्क्रीनिंग:-धनबाद रेलवे स्टेशन में चिकित्सीय औपचारिक्ता पुरी करने के बाद जिला प्रशासन बोकारो द्वारा उपलब्ध करायें गये बसों के माध्यम से सभी छात्र/छात्रा तथा अभिभावक बोकारो पहुंच गए हैं। सेक्टर-11 स्थित BISSS-11D स्कूल में बनाए गए रिसेप्शन डेस्क पर स्वागत किया। बोकारो में भी मेडिकल स्क्रीनिंग करके ही बच्चों को उनके घर तक पहुचाया। जब उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बच्चों का किया स्वागत तो बच्चों ने कहा, थैंक्यू सर बोकरो पहुंचे इन बच्चों के स्वागत में उपायुक्त मुकेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक चंदन झा स्वयं उपस्थित थे। बच्चों को पेन, टॉफी इत्यादि के भेंट पाकर प्रसन्न विद्यार्थियों ने कहा थैंक्यू सर।
■सामाजिक दूरी बनाकर बच्चों ने दिखाया अनुशासन, बच्चों के बीच विशेष किट का किया वितरण:-बच्चों को सामाजिक दूरी बना कर बैठाया गया एवं एक-एक कर उनकी पूरी जांच की गई। प्रशासन के द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर स्प्रे से उन्हें दूर से ही स्प्रे किया गया, फिर चिकित्सकों की मेडिकल टीम के द्वारा ट्रेवलिंग हिस्ट्री नोट किया गया, उसके बाद थर्मल स्केनर के माध्यम से उन सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग किया गया। इसके बाद प्रशासन द्वारा बच्चों के लिए बनाए गए विशेष किट को स्वयं उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास के द्वारा वितरण किया गया। इस किट में बच्चों के लिए एक नोटबुक, पेन, चॉकलेट, मास्क, नास्ता इत्यादि जरूरत की वस्तुएं प्रदान की गई। लंबे सफर से थके हुए थे बच्चे फिर भी चेहरे पर मुस्कान और खुशी देखी गई। सभी बच्चों ने प्रशासन के इस संवेदनशीलता पर हर्ष जताया और 14 दिनों तक घरों में ही क्वॉरेंटाइन में रहने के महत्व को भी समझा।
■उपायुक्त ने कहा बच्चे हमारे जिले के भविष्य हैं इनकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता:-उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे जिले के भविष्य है, आपकी सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है आप सभी को जिला प्रशासन द्वारा बेहतर तरीके से बोकारो लाया गया है तथा आपके लिए हर तरह की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जा रही है। बच्चों तथा अभिभावकों से अपील होगा कि आप खुशी मन से अपने घरों में मेहनत से पढ़ें।
14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहें। सामाजिक दूरी का पालन करें।
■व्यवस्था बहाल करने में लगे रहे अनुमंडल पदाधिकारी चास के अगुवाई में व्यवस्था दुरुस्त:-अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह द्वारा विधि व्यवस्था दुरूस्त किया गया था। कोटा से आये बच्चों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्था पुस्त की गई थी।
■बोकारो पहुंचते ही बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान बच्चों ने कहा सीएम और डीएम अंकल थैंक यू शो मच:- कोटा से बोकारो पहुंचे छात्रों तथा अभिभावकों ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों के कारण से ही हम सब अपने घर को वापस लौटे हैं अतः आप राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मियों के अथक प्रयासों के कारण हम सबों का घर आने का सपना साकार हुआ। एक स्वर में सभी बच्चों ने कहा थैंक यू सीएम और डीसी अंकल……..
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================