■ जिला परिवहन पदाधिकारी ने 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर भेजा उड़ीसा
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
मीडिया हाउस 05 मई बोकारो :- बोकारो जिला के प्रवासी मजदूरों को बोकारो जिले में लाने के लिए उपायुक्त बोकारो मुकेश कुमार लगातार युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार की पहल पर आज दिनांक 5 मई 2020 को जिला प्रशासन की ओर से 212 मजदूरों को जिले में लाने हेतु 10 बसों को उड़ीसा राज्य के लिए रवाना किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी श्री संतोष कुमार गर्ग ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर उड़ीसा राज्य के लिए रवाना किया। उपायुक्त के दिशा निर्देश पर इन सभी प्रवासी मजदूरों को उड़ीसा राय से लाने हेतु एक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है जो इन प्रवासी मजदूरों को बोकारो जिला लाने में पहल करेंगे।
■जिले के 212 प्रवासी मजदूरों उड़ीसा राज्य के विभिन्न जिलों में इस प्रकार से हैं:-
■1. अंगुल- 70*
■2.जहतसिंघपुर-39*
■3. कोयजर-25*
■4. सुंदरगढ़-78*
■ रवाना के दौरान मोटरयान निरीक्षक आशीष कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================