■क्रेशर उद्योग संघ ने जिला प्रशासन को दिए 17 टन अनाज जरूरतमंद लोगों के बीच में वितरण हेतु
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
मीडिया हाउस 08 मई बोकारो :- क्रेसर उद्योग संघ बोकारो के द्वारा आज 17 टन अनाज जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण हेतु जिला प्रशासन बोकारो को प्रदान किया गया। उपायुक्त, बोकारो मुकेश कुमार को क्रेशर उद्योग संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दयाशंकर राय ने अनाजों से भरा हुआ ट्रक जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण हेतु प्रदान किया। उपायुक्त ने कहा कि संकट के इस घड़ी में जरूरतमंद तथा असहाय लोगों को मदद एवं सहायता प्रदान करने में जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी तथा संपन्न लोगों का महत्वपूर्ण योगदान है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में जिला प्रशासन के साथ-साथ समाजसेवी तथा आम लोगों की अहम योगदान है इन्हीं के सहयोग तथा जागरूकता के कारण बोकारो जिला एक दिन कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह आने वाले दिनों में मुक्त हो सकता है। इस दौरान उप विकास आयुक्त रविरंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो, तेनुघाट नीतीश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के अलावे क्रेशर उद्योग संघ के निर्मल कुमार सिंह, मोहन जैन, मनोज पासवान, सुधीर कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
================================
*जिला हेल्पलाइन नंबर*
*044-331-24222(Toll Free)*
*9304368511*
*06542-222111*
================================