*ब्रेकिंग न्यूज़*
================================
*बोकारो :- श्रमिक, छात्र, तीर्थयात्री एवं अन्य लोग नागलपल्ली, तेलंगाना से बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का बोकारो में पहुँच गई है। सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रमिक बाहर निकल रहे है।
================================
*ब्रेकिंग न्यूज़*
================================
●गिरिडीह के श्रमिकों को स्कैनिग कर बस से भेजा गया
गिरिडीह के श्रमिक, छात्र व अन्य लोग सामाजिक दूरी का पालन कर बसों पर बैठने जा रहे है। साथ ही बाहर निकलने से पूर्व मेडिकल टीमो के द्वारा स्कैनिग कर उन्हें नास्ता व पानी के साथ उन्हें उनके जिले के लिए भेजा जा रहा है।
================================