मीडिया हाउस 11ता.गढ़वा/राँची-झारखंड राज्य से बाहर से आने वाले प्रवासी श्रमिकों के लिए डाल्टेनगंज स्टेशन को झारखंड के प्रवासी मजदूरों का अंतिम पड़ाव स्टेशन घोषित किया गया है। जहां भटिंडा- डाल्टनगंज श्रमिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 10 मई 2020 को सायं 5:00 बजे से भटिंडा जंक्शन से प्रस्थान कर दिनांक 11 मई 2020 को 2:30 बजे अपराहन डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर प्रवासी श्रमिकों को लेकर पहुंची। इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से राज्य के विभिन्न जिलों के श्रमिक अपने घरों को पहुंचे; इसमें गढ़वा जिले के कुल 234 श्रमिक शामिल थे जिन्हें पदाधिकारियों की उपस्थिति में सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए 8 बसों के माध्यम से गढ़वा के नामधारी कॉलेज में बने कोविड सेंटर में लाया गया।
उपायुक्त के निर्देशानुसार नामधारी कॉलेज गढ़वा में स्थित सहायता केंद्र में डॉक्टर तथा चिकित्सा कर्मियों की टीम भी प्रतिनियुक्ति की गई है, जो भटिंडा से डाल्टनगंज के जरिए गढवा आये प्रवासी मजदूरों की मेडिकल स्क्रीनिंग का कार्य कर रहे हैं। जांच उपरांत ठीक पाए जाने पर क्वॉरेंटाइन का मुहर लगाते हुए उन्हें Home Quarantine में भेजा जा रहा है। होम क्वॉरेंटाइन में मजदूरों को 14 दिनों तक रहने का निर्देश दिया जा रहा है। नामधारी कॉलेज अवस्थित सहायता केंद्र में श्रमिकों के लिए पेयजल एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी। गढ़वा पहुंचे प्रवासी मजदूरों को मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद भोजन करा उन्हें प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों निगरानी में बसों के माध्यम से उनके प्रखंडों में पहुंचाया गया।