■ऑनलाइन क्लास के माध्यम से कक्षा दसवीं के छात्रों को पुलिस अधीक्षक ने पढ़ाया गणित
■व्यस्तता होने के कारण केवल हर रविवार को बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाऊंगा- पुलिस अधीक्षक
================================
मीडिया हाउस 16 मई बोकारो: पुलिस अधीक्षक बोकारो चंदन कुमार झा आज जिले के 10वीं के विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्मार्ट क्लास के माध्यम से गणित पढ़ाया। छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के क्रम में पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को गणित की शिक्षा के दौरान उन्हें द्विघातीय समीकरण (क्वार्टिक इक्वेशन) पढ़ाया। उन्होंने सरल तरीके से छात्रों को गणित बनाने के लिए सरल एवं सुगम विधि बताया। ऑनलाइन क्लास के दौरान पुलिस अधीक्षक की कक्षा में लगभग 400 छात्र लगातार पूरी कक्षा के दौरान ऑनलाइन होकर गंभीरतापूर्वक पढ़ते दिखे। समाचार लिखे जाने तक लगभग 6000 लोगों ने पूरे कक्षा की पढ़ाई को देख चुके थे।
●व्यस्तता होने के कारण केवल हर रविवार को बच्चों को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाऊंगा- पुलिस अधीक्षक :-ऑनलाइन कक्षा समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बोकारो जिला को बचाव के लिए युद्ध स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य किया जा रहा है। प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैं हर रविवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से 10वीं तथा 12वीं के बच्चों को गणित की शिक्षा देने का कार्य करूंगा ताकि मेरी शिक्षा पद्धति का लाभ बोकारो जिले के सभी विद्यार्थियों को मिल सके।