मीडिया हाउस 16ता. गढ़वा-कोविड-19 के संदिग्धों की जांच हेतु आज तक गढ़वा जिले से कुल 1369 सैम्पलों को लिया गया है। लिए गए कुल सैंपल में से 1268 सैम्पलों को जांच करने हेतु रिम्स, रांची भेजा गया है जबकि 101 सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जाना लंबित है।
भेजे गए 1268 सैम्पलों में, जांच के क्रम में गढ़वा जिले से ही अभी तक कोविड-19 के कुल 27 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं तथा 1009 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं, वहीं 232 सैम्पलों का जांच लंबित है, जिनका जांच प्रतिवेदन आना बाकी है। जिले में कोवीड- 19 से संक्रमित मरीज क्रमांक 1, 2 और 3 की फाइनल रिपोर्ट नेगेटिव आई है, ऐसे में तीनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके अलावा वर्तमान में जिले में 24 कोरोना पॉजिटिव मरीज है जो इलाजरत हैं। कोविड-19 संक्रमण से प्राप्त सैंपल एवं पाए गए जांच प्रतिवेदन आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर एनके रजक के द्वारा दी गई है।