10 साइकिल सवार तथा 13 पैदल मजदूर साहिबगंज तथा दुमका के लिए बोकारो में दिखे सूचना मिलते ही उपायुक्त के निदेश पर सभी मजदूरों का हुआ मेडिकल स्कैनिंग मिली बेहतर सुविधाएं
================================
मीडिया हाउस 17 मई बोकारो :- बोकारो जिला के जरीडीह क्षेत्र में 10 मजदूर साइकिल के माध्यम से कटक से अपने जिला साहिबगंज की ओर जा रहे थे तथा शिवनडीह क्षेत्र में 13 मजदूर पैदल दुमका तथा मेदनीपुर बंगाल की ओर बढ़ रहे थे जैसे ही इनकी सूचना जिला प्रशासन को मिला शीघ्र ही उपायुक्त मुकेश कुमार ने संज्ञान लेते हुए सभी का मेडिकल स्कैनिंग कराया। सभी श्रमिकों को भोजन, पानी, बिस्कुट, मास्क आदि उपलब्ध कराकर उनके गृह जिला के लिए जिला प्रशासन द्वारा उन्हें साहिबगंज तथा दुमका के लिए रवाना किया गया। सभी मजदूरों ने उपायुक्त के इस पहल का स्वागत किया तथा उपायुक्त के प्रति उन्होंने आभार प्रकट की कि मुसीबत की इस घड़ी में उपायुक्त के द्वारा इस तरह का कदम उनके हित में उठाया गया। मैं झारखंड सरकार तथा उपायुक्त महोदय को धन्यवाद देता हूँ।