बढ़ते गर्मी को देखते हुए उपायुक्त ने दिए दोनो कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निदेश
================================
मीडिया हाउस 17 मई बोकारो :- कोविड-19 के संक्रमण काल में दूसरे राज्यो एवं जिलों से प्रवासी मजदूर, छात्र-छात्राएं, तीर्थयात्री एवं अन्य व्यक्तियों के ट्रेनों व बसों आदि से आने- जाने की प्रक्रिया निरंतर जारी है। वर्तमान समय में गर्मी काफी पड़ रही है जिसको ध्यान में रखते हुए जिले से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राएं, तीर्थ यात्रियों एवं अन्य व्यक्तियों को गर्मी के कारण Dehydration ना हो। इसके लिए जिले के सभी सीमाओं एवं मुख्य सड़क मार्गो पर पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था हो।
■ जिले के सभी सीमाओं एवं मुख्य सड़क मार्गो पर पेयजल करें-
उपायुक्त मुकेश कुमार ने पत्र जारी कर दोनों कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास एवं तेनुघाट को निर्देश दिया है कि जिले के सभी सीमाओं पर पीने योग्य शुद्ध पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करें साथ ही साथ जिले से गुजरने वाली मुख्य सड़को जहाँ से प्रवासी मजदूरों, छात्र-छात्राएं, तीर्थ यात्री एवं अन्य व्यक्तियों को आने-जाने के दौरान लोगो को पीने योग्य शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही जहां-जहां चापाकल पूर्व से अधिष्ठापित हैं वे हर हाल में क्रियाशील रहे, इसे भी सुनिश्चित कराएंगे।
■ समुचित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करें- उपायुक्त मुकेश कुमार ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमो तेनुघाट को निदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रो में सभी सीमाओं एवं मुख्य सड़क मार्गो पर पेयजल आदि व्यवस्थाओं का समुचित पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे।
