मीडिया हाउस 20 मई बोकारो :- आगामी मानसून 2020 को देखते हुए उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, बोकारो मुकेश कुमार ने अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुसरो तथा महाप्रबंधक नगर एवं प्रशासन बोकारो इस्पात संयंत्र को निर्देश दिया है कि आगामी मानसून में पूरे जिले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ताकि जिले में अनावश्यक रूप से जलजमाव की स्थिति ना उत्पन्न हो पाए। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जल निकासी हेतु ड्रेनेज सिस्टम की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जलजमाव से संबंधित किसी भी शिकायत का त्वरित निष्पादन हो। इस कार्य का पर्यवेक्षण अनुमंडल पदाधिकारी चास तथा अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो (तेनुघाट) अपने-अपने क्षेत्रों में करेंगे साथ ही क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण अपने स्तर से लगातार करते रहेंगे। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि उनके क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति ना उत्पन्न हो इसके लिए वह लगातार योजना बनाकर कार्य करेंगे, भारी वर्षा से किसी प्रकार की क्षति हो तो तुरंत इसकी सूचना अपर समाहर्ता तथा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, बोकारो को देना सुनिश्चित करेंगे।
