के.एस.पाण्डेय.मीडिया हाउस 20ता.सोनभद्र -चोपन, जुगैल स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गतकई जगहों पर अवैध बालू खनन को लेकर ग्रामीणों में है आक्रोश.? सूत्रों की मानें तो जुगैल थाना व वनविभाग के मिलीभगत से रोज रात मे धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू का धंधा टीपरो द्वारा खुलेआम किया जा रहा है। आधी रात होते ही धन्धा शुरू हो जाता हैं। रोड पर बालू लदे टीपर आगे पीछे लोकेशन देने वाले लोग सक्रिय रहते हैं।
ज्ञात हो कि बालू के अवैध खनन का धंधा काफी दिनों से चल रहा है। सूत्रों के माने से प्रति टीपर लगभग 6 हजार रुपए महीना लिया जाता है.? खनन करता इतने सक्रिय है कि जुगैल से चोपन क्षेत्र व टोल प्लाजा, खनन बैरियर लगे होने के बाद भी पार हो जातें हैं। आखिर कार बालू लदे टीपर कैसे पार होती हैं जो एक जांच का विषय बन गया हैं। कि विभागीय अधिकारी व पुलिस द्वारा करवाई न किए जाने से पब्लिक में अवैध बालू खनन व विभागीय लोगों के मिलीं भगत का धंधा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है.?
