गजेन्द्र सिह, मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी राजस्थान 22ता.-संपूर्ण राजस्थान में नर्सेज का गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन जारी है इसी के तहत आज जेएलएन अस्पताल के सभी नर्सेजो ने काली पॉइ बांध कर अपना विरोध जताया।
अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर पदनाम केंद्र के अनुसार नहीं करने पर नर्सेज में काफी रोष देखने को मिल रहा है। नर्सेज कर्मी भावजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा मंत्री द्वारा 16 मई को सकारात्मक ट्वीट किया गया जिसमें एक-दो दिन में सकारात्मक निर्णय की बात कही उसके बाद आज दिनांक तक सकारात्मक कार्रवाई ना होने पर हमे मजबूरन विरोध करना पड़ रहा है। राजस्थान में नर्सेज ने काली पट्टी एवं मास्क लगाकर मरीजों की सेवा की और सरकार के समक्ष विरोध दर्ज कराया!
