मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी रांची 25 ता.-गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा समिति मोराबादी द्वारा लागडाउन की गम्भीर स्थिति में भी लगातार लगभग 2 महीने से रोजाना खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है, उक्त बाते युवा समाज सेवी मनोज कुमार गुप्ता ने कही

युवा समाज सेवी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि गीतांजलि क्लब दुर्गा पूजा समिति मोराबादी के सभी लोगों का अथक प्रयास है। कोरोना वायरस की गम्भीर स्थिति को देखते हुए लागडाउन के दौरान टीम के लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत कार्य जारी है। टीम द्वारा लगातार 62 दिनों से गीतांजलि क्लब और गीतांजलि बैंक्विट मोरहाबादी के द्वारा शाइन सिटी के ठीक सामने गीतांजलि स्वीट्स और हरिहर सिंह रोड के मंडा बगीचा मंदिर के सामने प्रतिदिन खिचड़ी का वितरण हो रहा है। खिचड़ी वितरण के साथ साथ 5 दिनों से रिंग रोड में ओरमांझी रोड में, गोला, सिकिदिरी रोड में,पतरातु रोड में, हटिया स्टेशन रोड में, टाटा रोड में नामकुम रोड में,मजदूर भाइयों को सत्तू घोल कर पिलाया जा रहा है साथ ही चूड़ा, गुड़, केला बिस्किट्स पानी का बोतल, मास्क का वितरण किया जा रहा है।
