मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 29 ता. सोनभद्र-जिला पूर्ति अधिकारी डाॅ0 राकेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के शासनादेशानुसार जनपद के समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 प्रति कार्ड एवं पात्र गृहस्थी योजना के ऐसे कार्डधारक जो सक्रिय मनरेगा जाबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूरों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूं एवं 02 किग्रा0 चावल का निःशुल्क वितरण माह अप्रैल एवं मई, 2020 के अनुसार ही जून, 2020 में भी कराया जाना है।
उन्होंने बताया कि जनपद में अध्यासित अन्त्योदय योजना के समस्त कार्ड धारकों एवं पात्र गृहस्थी योजना के ऐसे कार्ड धारक जो सक्रिय मनरेगा जाबकार्ड धारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक एवं नगर निकाय में पंजीकृत दिहाड़ी मजदूर माह अप्रैल एवं मई,2020 के अनुसार ही माह जून, 2020 में भी अपने से संबंधित उचित दर विके्रेता से निःशुल्क प्राप्त करना सुनिश्चित करें। जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता उपरोक्तानुसार निःशुल्क वितरण करना सुनिश्चित करें। वितरण में प्राप्त किसी भी प्रकार की श्किायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
