वायरस लैब डेवेलपमेंट हेतु राज्य स्तर पर चयनित एजेंसी के कंसल्टेंट भी थे स्थल निरीक्षण के समय उपस्थित
================================
बोकारो :- उपायुक्त मुकेश कुमार के पहल पर अब बोकारो जनरल अस्पताल में भी कोरोना वायरस कोविड-19 की जांच हो पाएगी। इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से बोकारो जनरल अस्पताल में आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरण अधिष्ठापित किया जा रहा है। डीएमएफटी फंड से मशीनरी उपकरण क्रय किया जा रहा है। जिला प्रशासन तथा बोकारो जनरल अस्पताल प्रबंधन द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हेतु जगह को चिन्हित करते हुए आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दी गई है। लैब स्थापित होने से कोविड 19 का रिपोर्ट में तेजी आएगी।
वायरल लैब डेवलपमेंट हेतु पैनल ऐजेंसी के कंसल्टेंट मीनाक्षी कुमार एवं उनकी टीम ने भी बीजीएच स्थित प्रस्तावित स्थल का दौरा किया है। टीम द्वारा सभी पहलुओं पर अवलोकन करने के पश्चात उपायुक्त के समक्ष रोड़ मैप रखा। सिविल सर्जन बोकारो ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार बोकारो जनरल अस्पताल में किया जा रहा है तथा इनकी जांच हेतु भी अब सारी सुविधाएं उपायुक्त महोदय के निर्देश से बोकारो जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं ताकि बोकारो जनरल अस्पताल संक्रमित मरीजों की पहचान भी अब कर सके तथा इस लैब के स्थापित हो जाने से बोकारो जिला में संक्रमण हेतु जांच बड़ी संख्या में किया जा सकेगा तथा जिले में वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी सुविधा मिलेगी। जिला महामारी विशेषज्ञ श्री पवन कुमार श्रीवास्तव जिले में प्रवासी मजदूरों का आगमन तेजी से हो रहा है अतः प्रवासी मजदूरों का कोरोना वायरस जांच कम समय में बेहद जरूरी है ताकि इनकी पहचान जल्द से जल्द कर वायरस के संक्रमण तथा फैलाव को कम किया जा सके इसी उद्देश्य से बोकारो जनरल अस्पताल में भी अब कोरोना वायरस की जांच होगी तथा जांच हेतु अन्य जिलों पर बोकारो को नहीं निर्भर रहना पड़ेगा। स्थल निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, निदेशक बोकारो जनरल अस्पताल डॉ एके सिंह, जिला महामारी विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव के अलावे बोकारो जनरल अस्पताल तथा सदर अस्पताल के डॉक्टर उपस्थित थे।
