■ उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा
मीडिया हाउस 04 जून बोकारो :- उपायुक्त मुकेश कुमार ने आपूर्ति विभाग के तहत जिले में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सभी प्रखंड पदाधिकारियों तथा आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों के साथ आज दिनांक 4 जून 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष में की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर ने उपायुक्त को बताया कि जिले में मुख्यमंत्री विशेष दाल भात केंद्र, मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र, अन्नपूर्णा योजना, आकस्मिक खाद्यान कोष आदि योजनाओं के माध्यम से लाभुकों के बीच राशन वितरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जिले के सभी राशन कार्ड धारियों को समय पर राशन उपलब्ध कराने की पहल राशन डीलरों के माध्यम से लगातार की जा रही है। राशन डीलरों के माध्यम से राशन कार्ड धारियों को चावल तथा दाल भी राशन के रूप में समय से वितरण किया जा रहा है।
■ संपन्न व्यक्ति या गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा कर लोग राशन उठाव कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने का निदेश जारी- उपायुक्त मुकेश कुमार ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिले में गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को सही तरीके से सही समय पर राशन मिले इस दिशा में पदाधिकारी लगातार पहल करें, कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे तथा किसी जरूरतमंद के घर में अनाज की कोई कमी ना हो इसका विशेष ध्यान रखते हुए समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा जरूरतमंद लोगों के बीच योजना का लाभ देने की पहल करें। उन्होंने बताया कि जो भी संपन्न व्यक्ति या लोग गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा कर राशन उठाव कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर पदाधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए थानों में प्राथमिकी दर्ज कराएं ताकि सही लाभुकों को राशन वितरण योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।
■ प्रत्येक अंत्योदय लाभुकों को प्रतिमाह एक किलोग्राम की दर से चीनी उपलब्ध कराना- जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर ने कहा कि राशन कार्ड धारियों के बीच माह जून 2020 का नियमित आवंटन एवं प्रधानमंत्री कल्याण गरीब योजना का चावल एवं दाल का आवंटन समुचित तरीके से समुचित तरीके से शिक्षकों की उपस्थिति में वितरण कार्य किया जाना एवं वितरण की ऑनलाइन इंट्री करना अनिवार्य है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक अंत्योदय लाभुकों को प्रतिमाह एक किलोग्राम की दर से चीनी उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी डीलरों से नेफ्ट के माध्यम से राशि जमा करने को कहा।
■ एक किलोग्राम नि:शुल्क दाल वितरण करने का निदेश – माह जून 2020 में प्रत्येक कार्ड धारियों को एक किलोग्राम नि:शुल्क दाल वितरण करने का निदेश जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि सुषुप्त राशन कार्डो एवं डुप्लीकेट राशन कार्डो का अनुपालन प्रतिवेदन रिसर्च करने का निर्देश दिया साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय गोदाम की स्थिति का जायजा लेने को कहा। साथ ही कहा कि दाल भात केंद्र के संचालकों को राष्ट्रीय भुगतान हेतु 1 मई 2020 से 31 मई 2020 तक लाभुकों की संख्या दाल भात केंद्रों के संचालन पर कड़ी नजर एवं नियमित जांच करने का निर्देश सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा। समीक्षा बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर के अलावे सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।