मीडिया हाउस 05 जून बोकारो:- बोकारो जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय सेक्टर 9 में बिहार व झारखंड के पूर्व मंत्री सह बेरमो विधायक स्व० राजेंद्र प्रसाद सिंह जी को याद कर श्रद्धांजलि दिया गया। जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव की अगुवाई में राजद के सभी पार्टी पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई जिलाध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय श्री स्वर्गीय सिंह सच्चे मजबूरी रहती है तथा अपने कार्य के कारण हमेशा लोगों के दिल में अमर रहेंगे। प्रदेश महासचिव घनश्याम चौधरी ने मजदूरों के मसीहा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बहनों का नाम पूरे देश में रोशन किया है। युवा राजद के प्रदेश संगठन सचिव जितेंद्र नारायण यादव ने कहा कि राजेंद्र बाबू के चले जाने से खाली जगह को भर पाना बहुत मुश्किल है वह बेरमो के अभिभावक थे हर दुख मुसीबत में पिलर के रूप में हमेशा खड़े रहते थे किसी भी मुश्किल और प्रतिकूल परिस्थिति को अपने पक्ष में करने में राजेंद्र बाबू को महारथ हासिल थी। श्रद्धांजलि देने वालो में महानगर अध्यक्ष रामजीत यादव, महासचिव अशोक यादव,राजेन्द्र सिंह यादव,अधिवक्ता आरेंद्र कुमार,भोला ठाकुर, भाई प्रमोद सिंह,विद्युत चन्द्रा,कुन्दन गुप्ता, मंटू यादव, उमेश तिवारी,प्रदीप यादव,संतोष गिरी,दिनेश पटेल,रामाकांत साह, खुश्बू सिंह, संटू कुमार,अरविंद राय,आशीष यादव, बैजनाथ यादव, रतनेश सिंह, कमलेश यादव, मनीष सिंह आदि उपस्थित थे।
