■05 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर लौटे अपने घर, 14 दिन तक घर पर ही रहेंगे होम क्वारंटाइन में शेष 03 की स्थिति सामान्य
■मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य, कोरोना संक्रमण देंगे मात:
उपायुक्त मुकेश कुमार
================================
मीडिया हाउस 06 जून बोकारो :- उपायुक्त मुकेश कुमार ने वीडियो जारी कर आमजनों से कहा है कि जिले में करोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु लगातार कार्य की जा रही है। पाँच (05) कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को पूरी तरह स्वस्थ करने के बाद उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल से छुट्टी देते हुए उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही शेष बचे 3 व्यक्तियों में से 2 का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में तथा एक व्यक्ति जो पुराने बीमारी से ग्रसित है उसका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है।
■रात 9 बजे के बाद घूमते हुए पाए जाने पर होगी दो साल की सजा:- उपायुक्त मुकेश कुमार ने जिले वासियों से अपील की कि अनावश्यक रुप से घरों से बाहर न निकलें जबतक की बहुत ही जरूरी काम हो। लॉक डाउन का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि रात्रि 09:00 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से चाहलकर्मी सड़कों पर ना करें अन्यथा उन्हें जेल जाना पड़ सकता है तथा 2 साल की सजा भी उनको हो सकती है। इस संबंध में जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निदेशित कर दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से लॉकडाउन का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से मास्क पहने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सभी स्थानों पर करें।
■ क्वारंटाइन सेंटर से उनके घर वापस भेजा जा रहा है- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि कल बीते रात को 24 सैंपल बोकारो जनरल अस्पताल को प्राप्त हुए है जो कि सभी के सभी निगेटिव प्राप्त हुए हैं। जिन लोगो का यह सैम्पल भेजा गया था उन लोगो को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर से उनके घर वापस भेजने का कार्य किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कम से कम 100 सैंपल प्रत्येक दिन लें, बोकारो में 2 जांच मशीन है जिससे जांच में तेजी आएगी। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक दिन कम से कम 100 सैम्पल को लें ताकि जांच में तीव्रता रहे। बोकारो में वर्तमान में 2 जांच मशीन है जिससे भी सैम्पल का जांच किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जांच कर आगे की कार्रवाई किया जा सके।