मखदुमपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आम लोगों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लिया जायजा
================================
मीडिया हाउस 08 जून बोकारो/चास :- चास प्रखंड क्षेत्र के मखदुमपुर क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित के मिलने से पूरे इलाके को अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश पर क्वॉरेंटाइन जोन के रूप में परिवर्तन कर दिया गया है। आज अपर समाहर्ता श्री गुप्ता ने मखदुमपुर के इलाकों का दौरा किया तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर पूरे इलाके को सील करते हुए ब्रीकेटिंग का कार्य सुनिश्चित करवाया। उन्होंने इस इलाके में आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर सभी सुविधाओं का जायजा लिया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए लोगों को उनके घर में जरूरत की चीजें प्रदान करने में सुविधा हो सके। उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अपने घरों में रहे तथा आवश्यक रूप से घरों से बाहर ना निकले, प्रशासन की ओर से पूरी तरह से इलाके की घेराबंदी कर दी गई है तथा बेवजह इस इलाके में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है।
■ अगर कोई समस्या हो, तो वह तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें- अनुमंडल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह ने कहा कि किसी भी महिला को प्रसव से संबंधित अगर कोई समस्या हो, तो वह तुरंत जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं ताकि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सही उपचार दिया जा सके, उन्होंने आम लोगों से कहा कि क्वॉरेंटाइन जोन घोषित होने के बाद मखदुमपुर क्षेत्र अंतर्गत किसी व्यक्ति को स्वास्थ संबंधित समस्याओं हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सुविधाएं प्रदान की जाएगी। क्षेत्र अंतर्गत जरूरतमंद व गरीबों को सुखा राशन तथा अन्य प्रकार की सहायता जिला प्रशासन तथा नगर निगम के द्वारा प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य किया जाएगा। साथ ही साथ उनके दिशा निर्देश पर पूरे इलाके को लगातार सैनिटाइज करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय सांडिल, अंचलाधिकारी चास दिवाकर प्रसाद दृवेदी सहित अन्य उपस्थित थे।