मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी सोनीपत 9ता.-उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जिला के सभी लोगों का आह्वान किया कि कोरोना कोविड-19 से घबराने की बजाए एहतियात बरतकर हमें इससे मुकाबला करना है। जिला प्रशासन भी अपने पूरे संशाधनों के साथ कोविड-19 से जिला को आजाद करवाने के लिए लगातार कार्यरत है। लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक पंफलेट प्रकाशित कर भी आम लोगों तक इसे पहुंचाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि अगर आपको सर्दी, खांसी, बुखार या कोविड-19 के कोई लक्षण हैं तो तुरंत जिला मुख्यालय सोनीपत के कंट्रोल रूम 1950 व जिला प्रशासन की हैल्पलाईन 0130-2221500 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सिविल सर्जन सोनीपत के टेलीफोन नंबर 0130-2231932 व 2218407 भी जनता की सेवा व सहायता के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए एसडीएम सोनीपत आशुतोष राजन नेतृत्व में सीएचसी बढख़ालसा,सीएचसी जुआं, पीएचसी हलालपुर, पीएचसी बढख़ालसा, पीएचसी कुंडली, पीएचसी जाखौली, पीएचसी जुआं, पीएचसी भठगांव, पीएचसी माहरा, पीएचसी भटाना जाफराबाद और पीएचसी मुरथल से मैडिकल सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम गोहाना आशीष कुमार के नेतृत्व में गोहाना उपमंडल में सीएचसी गोहाना, सीएचसी बनवासा व सीएचसी मुडलाना के साथ-साथ पीएचसी गोहाना, लाठ, खानपुर कलां, पीएचसी मुडलाना, शामड़ी, बुटाना, बरौदा व जागसी, बनवासा व मदीना में मैडिकल सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। खरखौदा में एसडीएम श्वेता सुहाग के नेतृत्व में सीएचसी खरखौदा व सीएचसी फिरोजपुर बांगर, पीएचसी फरमाना, बिधलान, सिसाना व रोहट में मैडिकल सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है। एसडीएम गन्नौर स्वप्निल रविंद्र पाटिल के अंर्तगत आने वाली सीएचसी गन्नौर, पुरखास, गन्नौर, बेगा, आहुलाना, मोई, दुभेटा व राजलुगढ़ी में मैडिकल सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

जरूरी सेवाओं के मोबाईल व टेलीफोन नंबर जारी, कोविड-19 से निपटने के लिए मिलकर करें मुकाबला: पूनिया
जिला प्रशासन ने जारी किए महत्वपूर्ण नंबर
स्वास्थ्य केंद्र-
0130-2231932 आपातकालीन सेवाएं
0130-2218407 सीएमओ नंबर
मोबाईल सैंपलिंग
डा. गीता दहिया-7027866857
नमूना परीक्षण केंद्र
जिला सामान्य अस्पताल सोनीपत- डा. गिन्नी लांबा- 9050007668
उपमंडलीय अस्पताल गोहाना- डा. करणबीर-9416285550
प्राईवेट सैंपलिंग (कोर डायग्नोस्टिक)
भूपेंद्र लठवाल- 9896777155
फ्लू ओपीडी (सोनीपत)
डा. गिन्नी लांबा- 9050007668
डा. आदर्श शर्मा- 9812078027
जनरल अस्पताल, सोनीपत
डा. आदर्श शर्मा- 9812078027
अन्य संपर्क माध्यम
– आशा कार्यकर्ताओं का विवरण क्षेत्र अनुसार जिला की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
– किसी भी जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर 8607974120 पर संपर्क कर सकते हैं।
– एंबुलेंस सेवाओं के लिए 108 नंबर पर डायल कर सकते हैं।
– किसी भी अन्य सहायता के लिए 1950, 0130-2221500, 2231931 व 2218407 पर संपर्क किया जा सकता है।