मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी रांची 9ता.-पी०टी०जी० डाकिया योजना के अंतर्गत राँची जिला के अनगड़ा, सिल्ली, राहे, बुढ़मू, खलारी, बुण्डू, तमाड़, चान्हो एवं लापुंग प्रखण्ड के कुल 393 आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों को माह जून 2020 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् 35 किलोग्राम प्रति परिवार एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत् 05 किलोग्राम प्रति सदस्य की मात्रा के अनुसार चावल तथा दाल का उनके निवास स्थान तक पहुँचा कर उपलब्ध कराया गया। जिले के सभी आदिम जनजाति परिवार अन्त्योदय अन्न योजना से आच्छादित हैं।
विशिष्ट जनजाति खाद्यान्न सुरक्षा योजना (पी०टी०जी०) डाकिया योजना के अंतर्गत भारतीय खाद्य निगम से उठाव कर झारखण्ड राज्य खाद्य निगम के चिन्ह्ति गोदाम तक लाये गये खाद्यान्न को 35 किलोग्राम के निर्धारित मानक वाले पैकेट में पैकेजिंग का कार्य राष्ट्रीय आजीविका मिशन के सखी मण्डलों (SHGs) द्वारा किया जाता है। इसके बाद राज्य खाद्य निगम के चिन्ह्ति गोदाम से संबंधित प्रखण्ड के गोदाम से पणन पदाधिकारी/प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा आदिम जनजातियों के निवास स्थल तक पहुँचाया जाता है।
=========================
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Dist. Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859