■ बोकारो के मजदूरों ने केंद्र और झारखंड सरकार का आभार जताया
================================
मीडिया हाउस 12 जून बोकारो :- सूचना भवन की जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती के नेतृत्व में जिले के पेटरवार प्रखंड स्थित सादमकला एवं आेरदाना पंचायत पहुँचे। जहाँ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम की बागवानी का काम चल रहा है, का विस्तार से स्टोरी तैयार किया गया। इस अवसर पर उन्होंने श्रम दान भी किया। आम बागवानी के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना, मनरेगा के माध्यम से गड्ढा खोदने का काम चल रहा है। जिसमें दर्जनों जरूरतमंद मजदूरों को काम दिया गया है। इसमें एक बड़ी तादाद महिला और प्रवासी श्रमिकों की भी है।
●05 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी- सदमाकला पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 05 एकड़ भूमि पर आम की बागवानी के लिए मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा है। यह भूमि बालेश्वर महतो और उनके पांच भाइयों की भूमि पर किया जा रहा है। मुखिया ने बताया कि सभी भाईयों को बुलाकर उक्त योजना का लाभ के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि मजदूरों को मनरेगा के तहत ₹194 भुगतान डीबीटी के माध्यम से दिया जाता है। साथ मे मनरेगा के तहत काम में महिला और पुरुष दोनो श्रमिकों काम कर रहे है।
●दर्जनों जरूरतमंद मजदूरों को मिल रहा है लाभ- ओरदाना पंचायत के रोजगार सेवक मोहम्मद साजिद हुसैन ने बताया, लगभग 30 एकड़ भूमि में आम की बागवानी के लिए मनरेगा के तहत खुदाई का काम चल रहा है। उन्होंने बताया, इस स्थल का चयन उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने किया था, जिसका लाभ वर्तमान में दर्जनों जरूरतमंद मजदूरों को मिल रहा है। उन्होंने बताया, मजदूरों को मनरेगा के तहत ₹194 मिलता है।
●प्रवासी श्रमिकों ने कहा अगर मुझे अपने गांव में ही काम मिल जाय-
मनरेगा के तहत काम कर रहे महिला और पुरुष श्रमिकों ने कहा कि पिछले दो ढाई महीने से उन्हें कोई काम नहीं मिला। लॉक डाउन की अवधि में उन्होंने अपने परिवार के पालन पोषण में काफी कठिनाइयों का सामना किया है। अब उन्हें पिछले कुछ दिनों से काम मिल पा रहा है, जिससे उन्हें काफी राहत मिल रही है। प्रवासी श्रमिकों ने कहा, अगर मुझे अपने गांव व पंचायत में ही काम मिल जाया करेगा तो मैं अपने परिवार से दूर किसी दूसरे राज्य में रोजगार की तलाश में क्यों जाएंगे। मजदूरों ने केंद्र और झारखंड सरकार का आभार भी जताया। सूचना भवन टीम के सदस्य में राकेश रंजन सिन्हा, सुश्री निधि सिंह, आशुतोष कुमार, दीपक कुमार सिंह एवं सुरेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।