मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 15ता.सोनभद्र- विगत कई माह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार से मादक पदार्थ गांजा ले आकर जनपद सोनभद्र में बेचा जा रहा है । इस सूचना पर अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक-रायपुर को विशिष्ट निर्देश दिये गये थे, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, सोनभद्र ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अभिनव यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक-रायपुर कमलेश पाल व स्वाट टीम के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। सूचना के आधार पर यह टीम वांछित अपराधियों की धड़पकड हेतु करही बधा मोड पर मौजूद थी तभी इस टीम को सूचना मिली की 03 व्यक्ति दरमा मोड़ जंगल के पास स्थित धूसर के पेंड की आड में एक मोटर साईकिल सहित 02 बोरियों में कुल 50 किलो नाजायज गांजा बेचने के लिये लेकर खड़े है । इस सूचना पर त्वरित कार्ययाही करते हुए समय करीब 15.30 बजे दिन में दरमा मोड़ जंगल के पास स्थित धूसर के पैड के नीचे आड़ से 03 व्यक्ति को मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके कब्जे से 02 बोरियों में कुल 50 किलो नाजायज गांजा मादक पदार्थ बरामद किया गया।
—————————————————————————————————————–
बसन्तु चौरसिया की हत्या के सम्बन्ध में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार,
सोनभद्र- 13.06.2020 की रात्रि में बसन्तु चैरसिया पुत्र अलियार नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र उम्र-75 वर्ष की हत्या सर में चोट पहुँचाकर की गयी थी, मृतक का भांजा महेन्द्र चैरसिया पुत्र जगन्य नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र की तहरीरि सूचना के आधार पर 14.06.2020 को समय 02.00 बजे थाना शाहगंज पर मु0अ0सं0 34ध्2020 धारा-302 भादवि बनाम पूजन चैरसिया पुत्र शंकर चैरसिया नि0राजपुर, थाना-शाहगंज, सोनभद्र के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक-शाहगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर 03 टीम गठित की गयी।
ज्ञात हो कि मृतक बसन्तु चैरसिया काफी दिनो से झाडफूक एवं ओझाई का काम करते थे, जिससे विपक्षी पूजन चैरसिया के परिवारजन बिमार होने पर भूत-प्रेत एवं जादू टोना का सन्देह बसन्तु पर किया करते थे तथा आये दिन आपस में कहा-सूनी एवं झगड़ा किया करते थें। इसी बात को लेकर साजिस के तहत कमलेश अपने पिता पूजन को वाराणसी के एक नर्सिंग होम में पेट दर्द के बहाने दिनांक 13.06.2020 को भर्ती करा दिया तथा अपनी पल्सर मो0सा0 से आकर उस योजना के अनुसार लगभग 21.00 बजे बसन्तु चैरसिया जब घर से खाना खाकर जा रहे थे तो, रास्ते में कुल्हाडी से सर पर वार कर हत्या कर दिया। अब तक कि विवेचना से उपरोक्त घटना में मुख्य आरोपी कमलेश चैरसिया पुत्र शिव पूजन चैरसिया एवं सह अभियुक्त पूजन उर्फ शिव पूजन चैरसिया पुत्र शंकर नि0 राजपुर, थाना शाहगंज, सोनभद्र की संलग्नता एवं संलिप्तता के आधार पर अहरौरा, जनपद-मिर्जापुर से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तथा अभियुक्त कमलेश के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।