■ कोरोना से बचाव के लिए सबको कवच की जरूरत – उपायुक्त…
■ कवच के तहत आमजनो को सामाजिक दूरी, हाथ की धुलाई एवं मास्क का प्रयोग को लेकर वृहद जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा- उपायुक्त….
■ प्रोजेक्ट कामगार में सूचीबद्ध वैसे प्रवासी श्रमिक जो उच्च योग्यता रखते है उन्हें जल्द ही रोजगार दिया जाएगा
================================
मीडिया हाउस 16 जून बोकारो :- कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए बोकारो जिले में एक वृहद आईसी कार्यक्रम की शुरुआत आज 16 जून, 2020 को समाहरणालय सभाकक्ष से उपायुक्त मुकेश कुमार के द्वारा किया गया है, जिसका नाम कवच (CAWACH) रखा गया है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि कवच कार्यक्रम के तहत आमजनो को सामाजिक दूरी, हाथ की धुलाई एवं मास्क का प्रयोग को लेकर वृहद जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा । जैसे मास्क का प्रयोग नही करने वाले को राशन दुकान से राशन नही दिया जायेगा। साथ ही साथ कवच के तहत बहुत सारे लघु फिल्म विकसित किए गए हैं, जिसका प्रयोग विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म का प्रयोग करते हुए प्रदर्शित किया जाएगा ताकि लोगों तक एक सही संदेश पहुंचाया जा सके।
■ कोरोना से बचाव के लिए सबको कवच की जरूरत है- उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि अनलॉक-01 में औद्योगिक इकाइयां, ऑफिस आदि खुल जाने के कारण लोगों का आवागमन बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में कोरोना से बचाव बहुत जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए सबको कवच की जरूरत है।इसके तहत ही सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के बाहर हिंदी भाषा में संदेशों को चस्पा किया जाएगा।
■ जिला प्रशासन ने वेब पोर्टल विकसित किया-उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया प्रोजेक्ट कामगार नाम से बोकारो जिला प्रशासन ने एक वेब पोर्टल विकसित किया है, जिसके तहत बोकारो जिले में आए हुए सभी प्रवासी मजदूरों का डेटाबेस तैयार किया गया। उस डेटाबेस में उनके स्किल एवं कार्य अनुभव के आधार पर वर्गिकृत किया गया है । इस वेब पोर्टल पर सर्च का विकल्प दिया गया है जिसके माध्यम से अगर कोई औद्योगिक इकाई या व्यक्ति किसी खास कौशल वाले व्यक्ति को सर्च करेंगे तो वह उसकी जानकारी यह वेबसाइट उपलब्ध कराएगा। जिसके माध्यम से वह इकाई या व्यक्ति उस मजदुर से सीधा संपर्क कर सकते हैं या जिला प्रशासन उनके बीच समन्वय स्थापित कर एक दूसरे की मदद करेंगे। इस विर्चुअल् प्लेटफॉर्म पर लगभग 10000 से ज्यादा स्किलड मजदूरों का डाटाबेस उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से इस सप्ताह के अंत तक लगभग 500 लोगो को ऑफर लेटर दिया जायेगा।
■ गरगा पुल का होगा सौंदर्यीकरण, बढ़ेगा बोकारो का मान- मीडिया को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने बताया कि DMFT फंड से गरगा पुल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसके तहत बेंच, बगवानी, ट्रेक, मॉडलिंग किया जाएगा। सौंदर्यीकरण इस प्रकार किया जाएगा कि बोकारो का नाम और भी ऊपर होगा। बोकारो में 1000 क्षमता वाले टाउन हॉल भी बनाया जाएगा। दोनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। जनप्रतिनिधियों द्वारा भी टाउन हॉल निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया है।
■ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद तथा प्रत्येक प्रखंड से एक एक 10+2 विद्यालय का होगा कायाकल्प। होंगे अत्याधुनिक सुविधाएं-
DMFT फंड से ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा ताकि मरीज पहुंचे और माहौल से ही आधा स्वस्थ हो जाय। सभी दिवलो पर कोविड 19 संबंधित दीवाल लेखन भी किया जाएगा। सभी 9 प्रखंडों के एक एक विद्यालय को भी मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। प्रस्ताव में भी ले लिया गया है। इस मॉडल विद्यालय में लैबोरेटरी, लाइब्रेरी, ई क्लास, ऑडिटोरियम, मिनी स्टेडियम, हॉल, बैडमिंटन तथा टेनिस कोर्ट इत्यादि का निर्माण कराया जाएगा। बेहतरीन से बेहतरीन शिक्षकों को पदस्थापित किया जाएगा। पहले फेज के बाद दूसरे फेज में विद्यालयों को मॉडल बनाने के और भी प्रस्ताव लिए जाएंगे।
■ 100 बेड का होगा क्वारंटाइन सेंटर, दो भवन चिन्हित- चास एवं जैनामोड़ स्थित एएनएम प्रशिक्षण सेंटर को कोविड 19 संकट काल तक क्वारंटाइन सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है। सभी मूलभूत सुविधाएं को सुचारू किया जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।
■ सभी कार्यालयों को सीसीटीव से जोड़ा जा रहा- उपायुक्त ने बताया कि प्रखंड, अंचल, अनुमंडल, जिला स्तर के कार्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों को सीसीटीव कैमरा से जोड़ा जा रहा है ताकि कार्यो में पारदर्शिता बनी रहे। जिला से सीधा मोनिटरिंग किया जा सके।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में सदर अस्पताल में ICU सेंटर बहाल होंगे।
मीडिया द्वारा पूछे जाने के बाद जवाब में उपायुक्त ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में सदर अस्पताल में ICU केंद्र को संचालित कर दिया जाएगा। इसके लिए कार्य जारी है।
■ रेड क्रॉस का होगा पुनर्गठन। बदलेंगी व्यवस्थाएं- रेडक्रॉस का भी पुर्नगठन किये जाने के संकेत उपायुक्त ने दिए हैं। इसके सभी पदों पर पुनः चुनाव कराया जाएगा साथ ही व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होंगी। इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
■ मोबाइल लैब से होगी घर-घर जांच- उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल लैब के माध्यम से आसानी से घर घर पहुंच लगभग 70 प्रकार के जांच किये जा सकेंगे। इसके लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। यह मोबाइल लैब सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों का जांच करेगी।
■ 10250 परिवारों का जॉब कार्ड, मांग में अनुसार और भी दिए जाएंगे जॉब कार्ड- उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने बताया कि 10250 परिवारों का जॉब कार्ड बनाया गया है। यदि और भी मांग आती है तो जॉब कार्ड अवश्य बनाया जाएगा। प्रवासी श्रमिको को मनरेगा के तहत कार्य दिए जा रहे हैं। 1000 एकड़ में आम बगवानी की जा रही है। जल संरक्षण की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। 1300 मेसन को भी प्रशिक्षित कर दिया गया है। स्वयं सहायता समूह को बैंक लिंकेज किया जा रहा है। PMEGP के तहत रोजगार सृजन किये जा रहे हैं। प्रेसवार्ता के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशिप्रकाश सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती सहित टीम पीआरडी के सदस्य एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।