मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 16ता.रांची- जिला में मनरेगा एवं दूसरी विकास योजनाओं की समीक्षा उप विकास आयुक्त, रांची अनन्य मित्तल द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 16 जून 2020 को उप विकास आयुक्त रांची अनन्य मित्तल बुंडू प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
अनन्य मित्तल ने बुंडू प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और 14वें वित्त से संबंधित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यो जैसे नीलाम्बर-पीताम्बर जल-समद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा की और संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिए। श्री मित्तल ने सभी पंचायतों में दो सौ से अधिक मानव दिवस सृजन, सभी प्रवासी और दूसरे मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत करना, लक्ष्य के अनुरूप टीसीबी और एफबी स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिये। बैठक में उप विकास आयुक्त ने सभी बागवानी योजनाओं में गड्ढा खुदाई शत प्रतिशत करने, जीरो एमआर नहीं करने और मज़दूरों की मांग के अनुरूप शत प्रतिशत कार्य करने का भी निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, बुंडू श्री उत्कर्ष गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी ऋतुराज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, बुंडू के साथ सभी प्रखंड कर्मचारी उपस्थित थे।
=========================
★ ज़िला कंट्रोल रूम-1950
★ हेल्पलाइन नंबर-1075,181
★ टोल फ्री चिकित्सकीय सलाह-104
★ टोल फ्री एंबुलेंस सेवा- 108
★ अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर-11-23978046
★ DPM-9431103012
★ Dist. Epidemiologist-0651-221561
& 7903782859