मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 16ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने राबर्ट्सगंज शहर के नजूल जमीनों का रि-सर्वे कराने सम्बन्धी समीक्षा बैठक मंगलवार को किया। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्र्देश देते हुए कहा कि राबर्ट्सगंज शहर के नजूल जमीन का रि-सर्वे करने के लिए टीम बना ली जाय और उप जिलाधिकारी राजस्व कार्मिकों के टीम के साथ अपर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में रि-सर्वे का काम करेंगें। उन्होंने कहा कि जमीनों के रि-सर्वे सम्बन्धी सभी औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए रि-सर्वे कार्य चालू कराने की व्यवस्था की जाय। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चैहान, डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहेें।
