मीडिया हाउस 16 जून बोकारो :- सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिये जाने विभिन्न पेंशन योजनाओं में से जिले के सभी लाभुकों को PFMS के माध्यम से माह जून, 2020 का भुगतान कर दिया गया है। उक्त बात की जानकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा ने दिया। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं जैसे :- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना एवं स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना है। उक्त योजनाओं के तहत प्रत्येक लाभुको को कुल 1000/- रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
■योजनावार लाभुकों को भुगतान -इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृधावस्था पेंशन योजना :- इस योजना के तहत 40517 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना :-इस योजना के 11297 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना :- इस योजना के 770 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■मुख्यमंत्री राज्य वृधावस्था पेंशन योजना :-इस योजना के 10440 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना :- इस योजना के 123 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना :-इस योजना के तहत 14080 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना :- इस योजना के तहत 180 लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है।
■स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना :-इस योजना के तहत 9911लाभुकों को भुगतान कर दिया गया है। जिन लाभुकों को पेंशन की प्राप्ति उक्त माह में नही हुई है उन्हें इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते है