■ उप विकास आयुक्त ने जरीडीह प्रखंड में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का औचक निरीक्षण किया
================================
मीडिया हाउस 17 जून बोकारो/जरीडीह :- उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा के द्वारा प्रखंड भ्रमण के दौरान आज 17 जून, 2020 को जरीडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिलगड्ढा एवं गंगजोरी पंचायत क्षेत्रों में बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम बागवानी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर सूचना पट्ट लगा नही होने के कारण रोजगार सेवक व अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों से पूछताछ किये। पूछताछ करने पर संतोषजनक जबाव नही मिलने के कारण स्पष्टीकरण पूछा तथा 1000/- रुपये का आर्थिक दण्ड भी लगाया। उन्होंने कार्य मे सुधार करने का भी निदेश दिया।
■ बिरसा हरित ग्राम योजना- इस योजना के तहत ग्रामीणों को फलदार वृक्ष लगाने व देखभाल करने संबंधी रोजगार मिलेगा। इसमें बुजुर्गों और विधवाओं महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि उनके भी रोजगार उपलब्ध हो सके। इस योजना के जरिए सरकार सड़क किनारे, सरकारी भूमि, व्यक्तिगत या गैरमजरूआ भूमि पर फलदार पौधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करेगी। इन पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ग्रामीणों की होगी। अगले 5 साल तक पौधों को सुरक्षित रखने के लिए सहयोग मिलेगा उन्हें पौधों का पट्टा दिया जाएगा जिससे फलों से आमदनी कर सकें। पौधारोपण के करीब 3 साल बाद प्रत्येक परिवार को ₹50000 की वार्षिक आमदनी होगी साथ ही फलों की उत्पादकता बढ़ाने की स्थिति में फलों को प्रसंस्करण व उसके बाजार उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी इस योजना के तहत पूरे जिले में 1000 एकड़ भूमि में एक लाख बारह हजार पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जरीडीह शशिभूषण वर्मा , अंचल अधिकारी जरीडीह श्रीमती मोनिया लता, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज कुमार दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।