मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 18ता.सोनभद्र- बारी डाला बिल्ली खनन क्षेत्र में आने जाने वाले समस्त सम्पर्क मार्गो व सड़कों से सटे पट्टा धारकों द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे खनन कार्य से सड़क के दोनों किनारे खाई के रूप में तब्दील होता जा रहा है। खनन क्षेत्र की सभी सड़कें एकदम सकरा होते जा रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ते जा रही है। जबकि पट्टा धारक द्वारा खनन सीमा एरिया से 15 फिट (सैप्टी एरिया) छोड़ने का नियम है। शासन प्रशासन द्वारा जहां सड़कों का निर्माण कार्य करा कर लोगों को राहत पहुंचाने हेतु कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर पट्टा धारकों द्वारा सभी नियम कानून को ताक पर रखकर सड़कों तक को कांटा जाना भी गंभीर चिंता व जांच का विषय बन गया है। लोगों ने जिलाधिकारी, खान अधिकारी, डीजीएमएस से मांग किया कि खनन क्षेत्र में आने जाने वाले सम्पर्क मार्गो से सटे जो भी खनन पट्टाधारक द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है उस पर तत्काल सख्त कार्रवाई कर स्थाई रोक लगाई जाए। जिससे खनन क्षेत्र में आने जाने वाली सड़कों का अस्तित्व बचा रहे। दुर्घटनाओं पर रोक लगा सकें।
