■ भवन प्रमंडल को समय पर कार्य पूर्ण करने का दिया निदेश
■ अनुमंडलीय अस्पताल को साफ एवं लाइट की व्यस्था दुरुस्त करने का दिया निदेश
================================
मीडिया हाउस 19 जून बोकारो/चास :- आज अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण के क्रम में मुर्दाघर, पोस्टमार्टम हॉउस एवं कुपोषण उपचार केंद्र का निरिक्षण किया गया। वहां की व्यस्थाओं एवं गन्दगी को देख नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें तत्काल सुधार करने का निदेश सम्बंधित विभाग को दिए।
■ अनुमंडलीय अस्पताल में कुपोषण केंद्र पहुंच लिया जायजा- शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में संचालित कुपोषण उपचार केंद्र का भ्रमण किया गया एवं वहां भर्ती बच्चों की माताओ से बात की एवं उपलब्ध कराये जा रहे सुविधाओ की जानकारी ली एवं सम्बन्धित को आवश्यक निदेश दिए |
■ भवन प्रमंडल को समय पर कार्य पूर्ण करने का दिया निदेश-
भवन प्रमंडल द्वारा बनाये जा रहे भवन की धीमी प्रगति देख शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास ने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया की उक्त भवन को समय पर पूर्ण कराये एवं नियमित रूप से इसका अनुश्रवन अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगें |
■ अनुमंडलीय अस्पताल को साफ सुथरा एवं लाइट की व्यस्था दुरुस्त करने का दिया निदेश: शशि प्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी चास द्वारा निरिक्षण के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल की नियमित साफ सफाई रखने एवं लाइट की व्यस्था दुरुस्त करने कहा गया है। निरिक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक, सीएससी चास डॉ. महेंद्र एवं अन्य उपस्थित थे।