■बोकारो जिले के प्रवासी मजदूर से स्पेशल ट्रेन से 22 मजदूर पहुंचेंगे पूर्वी सिंहभूम (टाटानगर)
■उक्त स्पेशल ट्रेन गुजरात राज्य के सूरत एवं अहमदाबाद जिले से रवाना किया गया है।
================================
मीडिया हाउस 19 जून बोकारो :- पूर्णत: तालाबंदी के दौरान झारखंड राज्य से बाहर दूसरे राज्यो में फंसे मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया के क्रम में कल दिनांक 20 जून 2020 को ट्रेन स्पेशल से झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर एवं छात्र-छात्राएं विशेष रेलगाड़ी से वापस झारखंड राज्य आ रहे हैं। उक्त स्पेशल ट्रेन गुजरात राज्य के सूरत एवं अहमदाबाद जिले से झारखंड के जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) जिले के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर कल दिनांक 20.06.2020 के पूर्वाहन 05:00 बजे पहुंचने की संभावना है । उक्त ट्रेन में बोकारो जिला के कुल 22 प्रवासी मजदूर व छात्र-छात्राएं हैं। इन सभी को सकुशल जिला वापस लाने हेतु उपायुक्त मुकेश कुमार के दिशा-निर्देश पर 01 बस को जमशेदपुर के लिए रवाना किया जाएगा। बोकारो जिले के प्रवासी मजदूरों एवं छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कौशल किशोर को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर रवाना किया जाएगा। इनकी देखरेख में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को बोकारो जिला लाने का कार्य किया जाएगा। साथ ही उक्त सभी मजदूरों व छात्र-छात्राएं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, सेक्टर-11, बोकारो में मेडिकल टीमो के द्वारा जांच कर सभी कोरोंटाइन के लिए भेजा जाएगा।