मीडिया हाउस 24 जून बोकारो :- उपायुक्त मुकेश कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह के दिशा निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अपूर्वा मिंज ने बोकारो शहर के कई दुकानों में गुटखा पान मसाला एवं सिगरेट को लेकर छापामारी अभियान चलाया। छापामारी अभियान के क्रम में खाद सुरक्षा पदाधिकारी सेक्टर में स्थित राम मंदिर शॉपिंग कंपलेक्स में कई पान दुकानों में छापामारी कर गुटका पान मसाला यह सिगरेट जैसे प्रतिबंधित तत्व को जब किया। छापामारी अभियान के क्रम में सेक्टर 6 सेक्टर 5 तथा सेक्टर 4 के कई पान दुकानों में छापामारी अभियान कर बड़ी संख्या में प्रतिबंधित गुटका, पान मसाला तथा सिगरेट को जब किया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री अपूर्व मिंज ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त महोदय के दिशा निर्देश पर 11 प्रतिबंधित गुटखा तथा पान मसालों को पूरी तरह से बोकारो जिला में प्रतिबंधित किया गया है इसी के तहत आज दिनांक 24 जून 2020 को अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह के आदेश पर इन पान दुकानों में छापामारी अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया कि ऐसे तत्वों का सेवन ना करें जिस वजह से उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़े तथा कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ावा मिले ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार 11 पान मसालों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है इस वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है साथ ही इसका सेवन करने से कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बना रहता है अतः पूरे जिले में अभियान चलाकर इन प्रतिबंधित पान मसालों को जप्त करने का कार्य किया जा रहा है। छापामारी के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी पान दुकानों पर खुले पैकेट के सिगरेट बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाते हुए संबंधित दुकानदारों पर फाइन किया तथा मौके पर उन्हें फाइन रसीद भी प्रदान की गई।
