■सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास योजनाओं से आच्छादित करें पदाधिकारी- डीडीसी
■हर पंचायत में लगभग 200 जॉब कार्ड धारी मजदूरों को मनरेगा तथा अन्य योजनाओं से जोड़ें- डीडीसी
================================
मीडिया हाउस 25 जून बोकारो :- उपायुक्त मुकेश कुमार के निर्देश पर उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा ने मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर चंदनकियारी तथा चास प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक पर अधिकारियों के साथ की। समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने सभी पंचायत सेवक तथा पंचायत सभी सचिवों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निबंधित लाभुकों का आवास जल्द से जल्द निर्माण हो इस दिशा में कार्य करें साथी वैसे लोगों को चिन्हित करें जो गलत तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को प्रदान किए जाने वाले आवास तथा निर्माणाधीन आवासों को आधार से लिंक से जोड़ने की दिशा में कार्य तेजी से करें ताकि आने वाले वित्तीय वर्ष में जरूरतमंद लोगों तथा लाभुकों को इस योजना से आच्छादित किया जा सके। भूमिहीन लोगों को चिन्हित कर उन्हें जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने की दिशा में पदाधिकारी सर्वे कर उसकी सूची उपलब्ध विभाग को कराने की दिशा में कार्य करें ताकि उन सभी भूमिहीन लोगों को सा समय जमीन का पट्टा उपलब्ध कराया जा सके। उप विकास आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पदाधिकारियों को बताया कि मनरेगा योजना से अधिक से अधिक संख्या में जॉब कार्ड धारी मजदूरों को जोड़ने की पहल करें ताकि जिले में प्रवासी मजदूरों को उनके गांव के आसपास रोजगार मिल सके साथ ही प्रत्येक पंचायत में कम से कम 200 मजदूरों को मनरेगा तथा अन्य योजनाओं के माध्यम से रोजगार देने की पहल करें ताकि जिले से बाहर मजदूर पलायन को विवश ना हो सके।
■समीक्षा बैठक के दौरान नदारद रहे 13 कर्मियों पर डीडीसी ने की करवाई- समीक्षा बैठक के दौरान चंदनकियारी के 3 रोजगार सेवकों बैठक में अनुपस्थित पाए जाने पर उनकी संविदा रद्द करने की अनुशंसा की। साथ ही चंदनकियारी के 03 तथा चास प्रखंड के 07 पंचायत सेवक जो समीक्षा बैठक के उपरांत अनुपस्थित पाए गए उन पर भी उप विकास आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए उनका 1 दिन का वेतन काटते हुए उन्हें स्पष्टीकरण हेतु आदेश जारी किया। चास व चंदनकियारी प्रखंड में समीक्षा बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदनकियारी श्रीमती वेदवंती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, परियोजना पदाधिकारी रूपेश कुमार तिवारी सहित ग्रामीण विकास विभाग के कर्मी एवं रोजगार सेवक, पंचायत सेवक अन्य कर्मी उपस्थित थे।