मीडिया हाउस न्यूज ऐजेन्सी 3ता.सोनभद्र-जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ शुक्रवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में कानपुर देहात में हुए शहीद पुलिस कार्मिकों के प्रति शोक-सभा किया। शोक सभा में जिलाधिकारी ने पूरी टीम के साथ दो मिनट का मौन रखते हुए शहीद पुलिस अधिकारियों/कर्मियों के आत्मा के शान्ति और शोक संतृप्त परिवार को इस दुःखद घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी। ज्ञातब्य हो कि कानपुर देहात के चैबेपुर थाना क्षेत्र के विकरू गांव में एक अपराधी को पकड़ने के लिए दबिश देने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग हुई, जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्हौर, थानाध्यक्ष शिवराजपुर, एक सब इन्स्पेक्टर समेत 5 कांस्टेबिल शहीद हुए तथा प्रभारी विठुर समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गये। शोक-सभा में जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, डिप्टी कलेक्टर डाॅ0 कृपाशंकर पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र, कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी विभागों/अनुभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
