( सिटी रिपोर्टर चुमन कुमार)
मीडिया हाउस 05 जुलाई बोकारो : बोकारो चास नगर निगम में सफाई का काम थ्री आर कंपनी को मिलने के बाद से ही सफाई कर्मी इन दिनों पूरे निगम का सफाई को ठप कर आंदोलन कर रहे हैं ।यह आंदोलन चास नगर निगम कार्यालय के बाहर निरंतर जारी है। आज आंदोलन कर रहे सफाई कर्मियों को चास के अंचलाधिकारी दिवाकर द्विवेदी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धारा 144 लागू होने की बात कह आदेश की कॉपी मांगी। इसपर सफाई कर्मी भड़क गए और निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद सभी आंदोलन कर रहे सफाई कर्मी चास थाने गिरफ्तारी देने पहुँच गए। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने इन्हें थाने के बाहर रोक दिया,इस बात से इनका आक्रोश भड़क गया और थाने के गेट के बाहर हंगामा करने लगे। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन वे गिरफ्तारी देने के लिए अड़ गए।थाना प्रभारी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार करते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। वही सफाई कर्मियों का कहना है कि वे चास में सफाई कार्य का ठेका लेने वाली कंपनी थ्री आर के साथ काम नही करना चाहते है।उनका कहना है कि वे निगम के कर्मी बन कर ही काम करेंगे।इसके पूर्व निगम के सिटी मैनेजर ने सफाई कर्मियों के नेता के विरुद्ध सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला चास थाने में दर्ज करा रखा है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि चास थाना प्रभारी ने सरकारी काम मे बाधा डालने वाले नेताओं को जमानत कैसे दे दी। निगम और सफाई कर्मियों के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर चास की जनता गंदगी में रहने को विवश है।
